कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 15 अक्तूबर 2019

नीम्बू की अभिलाषा : A hilarious poem in hindi

नीम्बू की अभिलाषा
============

चाह नहीं मैं लेमोनेड के
                  बोतल में बेचा जाऊँ,
चाह नहीं, दाल-मोंठ में
                  मिल शराबी को ललचाऊँ,
चाह नहीं, सलाद के ऊपर
                  जहां तहां छिड़का जाऊँ,
चाह नहीं, घर के किवाड़ पर
                  लटक भाग्य पर  इठलाऊं
मुझे तोड़ लेना वनमाली!
                  उस रन वे पर देना तुम फेंक,
मातृभूमि की रक्षा करने
                  जिस पर उड़ते राफेल अनेक ।।


(श्री माखनलाल चतुर्वेदी जी से सादर क्षमा याचना करते हुए...)

रविवार, 5 मई 2019

कैसा हो घर का वास्तु : स्वर्गीय अटल जी की ज़ुबानी

कैसा हो घर का वास्तु : स्वर्गीय अटल जी की ज़ुबानी

कैसा हो घर का वास्तु ?

स्वर्गीय अटल जी की ज़ुबानी -

घर चाहे   'कैसा'   भी हो.........
उसके    एक    कोने में...........
खुलकर हंसने की जगह रखना..

सूरज कितना भी दूर हो...........
उसको घर आने का रास्ता देना..

कभी कभी छत पर चढ़कर..
तारे    अवश्य     गिनना......
हो सके तो हाथ बढ़ा कर.....
चाँद को छूने की कोशिश करना....

अगर हो लोगों से मिलना जुलना.....
तो घर के पास पड़ोस ज़रूर रखना..

भीगने देना बारिश में...........
उछल कूद भी करने देना......
हो    सके  तो बच्चों को.......
एक कागज़ की किश्ती चलाने देना..

कभी हो फुरसत,आसमान भी साफ हो....
तो एक पतंग आसमान में चढ़ाना...........
हो सके तो एक छोटा सा पेंच भी लड़ाना..

घर के सामने रखना एक पेड़....
उस पर बैठे पक्षियों की..........
बातें अवश्य  सुनना...............

घर चाहे   'कैसा'   भी हो........
घर के    एक कोने   में............
खुलकर हँसने की जगह रखना...

चाहे जिधर से गुज़रिये...........
मीठी सी हलचल मचा दीजिये..

उम्र का *"हर एक दौर"* मज़ेदार है...
अपनी *"उम्र"* का मज़ा लीजिये.......

ज़िंदा दिल    रहिए   जनाब........
ये चेहरे पे उदासी कैसी............
वक्त तो बीत ही रहा है..............
*उम्र की एेसी की तैसी...........!¡!

--- Atal Bihari Vajpayee