कुल पेज दृश्य

shayari on life लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
shayari on life लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 3 अगस्त 2015

ज़िन्दगी यादों की किताब बन जाती है. ...

ज़िन्दगी यादों की किताब बन जाती है. ...


धीरे धीरे उम्र कट
जाती है. ...
ज़िन्दगी यादों की किताब बन
जाती है. ...
कभी किसी की याद बहुत
तड़पाती है. ..
और कभी यादों के सहरे ज़िन्दगी कट
जाती है....
किनारो पे सागर के खजाने
नहीं आते,
फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते....

जी लो इन पलों को हस के जनाब..
फिर लौट के
दोस्ती के जमाने नहीं आते....

शुक्रवार, 24 जुलाई 2015

निज पथ की बाधा को

निज पथ की बाधा को 


निज पथ की बाधा को
सहर्ष स्वीकार करो।

हे जीवकुल श्रेष्ठ तुम
स्वयं का उद्धार करो।

अभिनन्दन कर रहा है
नव्उदित सूर्य तुम्हारा।

पर जीवनरूपी सागर को
पहले तुम पार करो।

हे जीवकुल श्रेष्ठ तुम
स्वयं का उद्धार करो।

आलस्य,अभिमान,निद्रा का
परित्याग करो तुम ।

प्रेम,मानवता,ईश्वर से
अनुराग करो तुम ।

जग की क्षुद्र वासनाओ का
तुम तिरस्कार करो।

हे जीवकुल श्रेष्ठ तुम
स्वयं का उद्धार करो।

तुम दिव्यपुरूष हो
निडर,निर्भीक,नि:स्वार्थ बनो।

जीवन रण के अर्जुन तुम
कर्तव्य के परमार्थ बनो।

अपने उद्देश्यो का स्वयं ही
तुम परिष्कार करो।

हे जीवकुल श्रेष्ठ तुम
स्वयं का उद्धार करो।

गुरुवार, 23 जुलाई 2015

इंसान जाने कहां खो गये है

इंसान जाने कहां खो गये है

अब शर्म से,
चेहरे गुलाब नही होते।
जाने क्यूं
अब मस्त मौला मिजाज नही होते।

पहले बता दिया करते थे, दिल की बातें।
जाने क्यूं
अब चेहरे,
खुली किताब नही होते।

सुना है
बिन कहे
दिल की बात
समझ लेते थे।
गले लगते ही
दोस्त हालात
समझ लेते थे।

तब ना फेस बुक
ना स्मार्ट मोबाइल था
ना फेसबुक
ना ट्विटर अकाउंट था
एक चिट्टी से ही
दिलों के जज्बात
समझ लेते थे।

सोचता हूं
हम कहां से कहां आ गये,
प्रेक्टीकली सोचते सोचते
भावनाओं को खा गये।

अब भाई भाई से
समस्या का समाधान
कहां पूछता है
अब बेटा बाप से
उलझनों का निदान
कहां पूछता है
बेटी नही पूछती
मां से गृहस्थी के सलीके
अब कौन गुरु के
चरणों में बैठकर
ज्ञान की परिभाषा सीखे।

परियों की बातें
अब किसे भाती है
अपनो की याद
अब किसे रुलाती है
अब कौन
गरीब को सखा बताता है
अब कहां
कृण्ण सुदामा को गले लगाता है

जिन्दगी मे
हम प्रेक्टिकल हो गये है
मशीन बन गये है सब
इंसान जाने कहां खो गये है!

इंसान जाने कहां खो गये है

 
इंसान जाने कहां खो गये है....!!!!

गुरुवार, 16 जुलाई 2015

अंतिम यात्रा

अंतिम यात्रा


किसी शायर ने अंतिम यात्रा
का क्या खूब वर्णन किया है.....
   
था मैं नींद में और. 
मुझे इतना
सजाया जा रहा था....

बड़े प्यार से
मुझे नहलाया जा रहा
था....

ना जाने
था वो कौन सा अजब खेल
मेरे घर
में....

बच्चो की तरह मुझे
कंधे पर उठाया जा रहा
था....

था पास मेरा हर अपना
उस
वक़्त....

फिर भी मैं हर किसी के
मन
से
भुलाया जा रहा था...

जो कभी देखते
भी न थे मोहब्बत की
निगाहों
से....

उनके दिल से भी प्यार मुझ
पर
लुटाया जा रहा था...

मालूम नही क्यों
हैरान था हर कोई मुझे
सोते
हुए
देख कर....

जोर-जोर से रोकर मुझे
जगाया जा रहा था...

काँप उठी
मेरी रूह वो मंज़र
देख
कर....
.
जहाँ मुझे हमेशा के
लिए
सुलाया जा रहा था....
.
मोहब्बत की
इन्तहा थी जिन दिलों में
मेरे
लिए....
.
उन्हीं दिलों के हाथों,
आज मैं जलाया जा रहा था!!!

    लाजवाब लाईनें

इस दुनिया मे कोई किसी का
हमदर्द नहीं होता,

लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं।