कुल पेज दृश्य

289622

शनिवार, 29 जुलाई 2023

तन्हाई बेहतर है.

तन्हाई बेहतर है.


*तन्हाई बेहतर है...*
*मतलबी लोगों से*

*कदर  होती है इंसान* 
*की जरुरत पड़ने पर ही.*
*बिना जरुरत के तो*
*हीरे भी तिजोरी में रहते है*
लाख पता बदला, मगर पहुँच ही गया..
ये ग़म भी था कोई डाकिया ज़िद्दी सा।
मेरी दर्द की
एक दुकान है
जो सिर्फ अपनों की
मेहरबानी से चलती है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें