न ख्वाहीश दफन कीजिये |
चार दिन की जिंदगी है,
बस चैन से बसर कीजिये |
न परेशान किसीको कीजिये ,
न हैरान किसीको कीजिये |
कोई लाख गलत भी बोले,
बस मुस्कुरा कर छोड दिजीये |
न रूठा किसी से कीजिये,
न झूठा वादा किसी से कीजिये |
कुछ फुरसत के पल निकालिये ,
कभी खुद से भी मिला कीजिये |
Really Loved your content, lots of love from Bhagat Singh PNG
जवाब देंहटाएं