कुल पेज दृश्य

२६ जनवरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
२६ जनवरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

देशभक्ति कविता: 26 जुलाई कारगिल दिवस पर

देशभक्ति कविता: 26 जुलाई कारगिल दिवस पर


नमन उन जवानो को जिन्होंने 


मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दी


 
नमन उन माँताओ को जिन्होंने अपना बेटा खोया


 
नमन उन वीरांगनाओ को जिन्होंने अपने सुहाग को खोया


 
नमन उन बहनो और भाइयो को जिन्होंने अपने भाइयो को खोया



देश के हर उस परिवार को नमन जिन्होंने


 अपने आँगन का चिराग देश के नाम कुर्बान कर दिया


 
मै भारतीय हूँ मुझे आपके बलिदान पर गुमान है


 
26 जुलाई कारगिल दिवस    

मंगलवार, 4 दिसंबर 2018

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती : A Fantastic poem

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती.... 

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम
संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती