लम्हे चुरा
फुरसत से खरचूंगा, बस यही सोचता रहा।
फिसलती रही खुशियाँ, करता रहा भरपाई।
बरसों से जो जोड़े, वो लम्हे खर्च आऊं।
मैंने तो खर्चे नही, जाने कैसे बीत गए !!
आईने में देखा जो, पहचान ही न पाऊँ।
था तो मुझ जैसा, जाने कौन खड़ा था।
- चंद शब्द- हृदय से
शायरी कविताएँ - गम यादें : sweet sad fun dard poem sms for friends girlfriend wife for every occassion -morning evening and night
चना ज़ोर गरम और पकोडे प्याज़ के ...
चार दिन मे सूखेंगे कपड़े ये आज के ...
आलस और खुमारी बिना किसी काज के ...
टर्राएँगे मेंढक फिर बिना किसी साज़ के ...
बिजली की कटौती का ये मौसम आया है ...
हमारे घर आँगन आज सावन आया है ...
भीगे बदन और गरम चाय की प्याली ...
धमकी सी गरजती बदली वो काली ...
नदियों सी उफनती मुहल्ले की नाली ...
नयी सी लगती वो खिड़की की जाली ...
छतरी और थैलियों का मौसम आया है ...
हमारे घर आँगन आज सावन आया है ...
निहत्थे से पौधो पे बूँदो का वार ...
हफ्ते मे आएँगे अब दो-तीन इतवार ...
पानी के मोतियों से लदा वो मकड़ी का तार...
मिट्टी की खुश्बू से सौंधी वो फुहार ...
मोमबत्तियाँ जलाने का मौसम आया है...
हमारे घर आँगन आज सावन आया है ...
बीड़ी अब
CIGARETTE
बन गयी,
चटाई
CARPET बन गयी,
मुक्केबाजी
BOXING बन गयी,
कुश्ती हमारी
WRESLING बन गयी,
गिल्ली डंडा
CRICKET बन गया,
..हमारा भारत
GREAT बन गया..
गाय हमारी
COW बन गयी,
शर्म हया अब
WOW बन गयी,
काढ़ा हमारा
CHAI बन गया,
छोरा बेचारा
GUY बन गया,
कठपुतली अब
PUPPET बन गया,
..हमारा भारत
GREAT बन गया..
हल्दी अब
TURMERIC बन गयी,
ग्वारपाठा
ALOVIRA बन गया,
योग हमारा
YOGA बन गया,
घर का जोगी
JOGA बन गया,
भोजन 100 रु.
PLATE बन गया,
..हमारा भारत
GREAT बन गया..
घर की दीवारेँ
WALL बन गयी,
दुकानेँ
SHOPING MALLबन गयीँ,
गली मोहल्ला
WARD बन गया,
ऊपरवाला
LORD बन गया,
रक्षाकवच
HELMET बन गया,
..हमारा भारत
GREAT बन गया..
माँ हमारी
MOM बन गयी,
छोरियाँ
ITEM BOMB बन गयीँ,
पिताजी अब
DAD बन गये,
घर के मालिक
HEAD बन गये,
..हमारा भारत
GREAT हो गया..
मनमोहन बिलकुल fail हो गया
केजरीवाल भी खेल हो गया
आडवाणी हमेशा के लिए
P.M. in wait हो गया
क्यों की MODI बीजेपी में
Heavy wait हो गया.
अच्छे दिनों का सपना
फिलहाल LATE हो गया,
MODI फिर भी
GREAT हो गया..
तुलसी की जगह
मनी प्लांट ने ले ली..!
चाची की जगह
आंटी ने ले ली..!
पिता जी डेड हो गये..!
भाई तो अब ब्रो हो गये..!
बेचारी बेहन भी अब
सिस हो गयी..!
दादी की लोरी तो अब
टांय टांय फिस्स हो गयी..!
टी वी के सास बहू में भी
अब साँप नेवले का रिश्ता है..!
पता नहीं एकता कपूर
औरत है या फरिश्ता है..!!!
जीती जागती माँ बच्चों के
लिए ममी हो गयी..!
रोटी अब अच्छी कैसे लगे
मैग्गी जो इतनी यम्मी हो गयी..!
गाय का आशियाना अब
शहरों की सड़कों पर बचा है..!
विदेशी कुत्तों ने लोगों के
कंधों पर बैठकर इतिहास रचा है..!
बहुत दुखी हूँ ये सब देखकर
दिल टूट रहा है..!
हमारे द्वारा ही हमारी
भारतीय सभ्यता का
साथ छूट रहा है.....
एक मेसेज
भारतीय सभ्यता के नाम....
युं ना किसी के दिल के साथ खेलो.....
युं ना किसी के दिल के साथ खेलो.....
जब ग्रुप में मैसेज ही नहीं करना है तो....
स्मार्टफोन बेच कर रेडियो लेलो
कलम बुद्दका आले में
टाट-पट्टिका ताले में ।।
ढाबा है विद्यालय में ,
ध्यान बंद शौचालय में ।।
मास्टर जी झमेले में
दिखते खड़े तबेले में ।।
भूसा-चूनी ,चारा काटें
अधिकारी जी ,फ़िर भी डाँटें ।।
सब्ज़ी-चावल रोटी परसें ,
बच्चे पढ़ने को हैं तरसें ।।
आया सरकारी फ़रमान
मास्टर है अवगुण की खान ।।
पड़ा निकम्मा कुर्सी तोड़े
चलो इसे कोल्हू से जोड़ें ।।
बेग़ारी करवाओ इससे
बच्चे न पढ़ पाएँ जिससे ।।
वोट बैंक तैयार रहे
होता अत्याचार रहे ।।
मुँह खोले तो भेजो जेल
शिक्षा के सँग होता खेल ।।
कैसे चले ज्ञान की रेल ।
पढ़े फ़ारसी बेचें तेल ।।
शरीर को चंगा रखो
दिमाग़ को ठंडा रखो
जेब को गरम रखो
आँखों में शरम रखो
जुबान को नरम रखो
दिल में रहम रखो
क्रोध पर लगाम रखो
व्यवहार को साफ़ रखो
होटो पर मुस्कुराहट रखो
फिर स्वर्ग मे जाने की
क्या जरूरत, यहीं स्वर्ग है
स्वस्थ रहो......व्यस्त रहो.
....अपने ग्रुप मे... मस्त रहो.....
बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए!!!
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए!!!
वक़्त ने कहा.....काश थोड़ा और सब्र होता!!!
सब्र ने कहा....काश थोड़ा और वक़्त होता!!!
सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब...।।
आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर।।
"हुनर" सड़कों पर तमाशा करता है
और "किस्मत" महलों में राज करती है!!
"शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता"...