कुल पेज दृश्य

289857

रविवार, 12 जुलाई 2015

नाम छोटा है मगर दिल बडा रखता हूँ

नाम छोटा है मगर दिल बडा रखता हूँ


नाम छोटा है मगर दिल बडा रखता हूँ|
पैसो से उतना अमीर नही हूँ, 

मगर अपने यारो के गम खरिदने की हैसयत रखता हूँ|
मुझे ना हुकुम का ईक्का बनना है 

ना रानी का बादशाह, हम जोकर ही अच्छे हैं, 

जिस के नसीब में आऐंगे बाज़ी पलट देंगे।
किसी रोज़ याद न कर पाऊँ तो खुदग़रज़ ना समझ लेना दोस्तो, 

दरअसल छोटी सी इस उम्र मैं परेशानियां बहुत हैं...!!

मैं भूला नहीं हूँ किसी को...
मेरे बहुत कम दोस्त है ज़माने में.........


बस थोड़ी जिंदगी उलझी पड़ी है.....
2 वक़्त की रोटी कमाने में....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें