कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

देशभक्ति कविता: 26 जुलाई कारगिल दिवस पर

देशभक्ति कविता: 26 जुलाई कारगिल दिवस पर


नमन उन जवानो को जिन्होंने 


मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दी


 
नमन उन माँताओ को जिन्होंने अपना बेटा खोया


 
नमन उन वीरांगनाओ को जिन्होंने अपने सुहाग को खोया


 
नमन उन बहनो और भाइयो को जिन्होंने अपने भाइयो को खोया



देश के हर उस परिवार को नमन जिन्होंने


 अपने आँगन का चिराग देश के नाम कुर्बान कर दिया


 
मै भारतीय हूँ मुझे आपके बलिदान पर गुमान है


 
26 जुलाई कारगिल दिवस    

शनिवार, 5 अगस्त 2023

नाज़ुक डाली

नाज़ुक डाली

दर्द कागज़ पर,  
मेरा बिकता रहा,

मैं बैचैन था, 
रातभर लिखता रहा..

छू रहे थे सब, 
बुलंदियाँ आसमान की, 

मैं सितारों के बीच, 
चाँद की तरह छिपता रहा..

अकड होती तो,  
कब का टूट गया होता, 

 मैं था नाज़ुक डाली,
जो सबके आगे झुकता रहा..

बदले यहाँ लोगों ने, 
रंग अपने-अपने ढंग से,

रंग मेरा भी निखरा पर,
मैं मेहँदी की तरह पीसता रहा..

जिनको जल्दी थी,
वो बढ़ चले मंज़िल की ओर,

मैं समन्दर से राज, 
गहराई के सीखता रहा..!!