बोये जाते हैं बेटे
पर उग जाती हैं बेटियाँ,
खाद पानी बेटों को
पर लहराती हैं बेटियां,
स्कूल जाते हैं बेटे
पर पढ़ जाती हैं बेटियां,
मेहनत करते हैं बेटे
पर अव्वल आती हैं बेटियां,
रुलाते हैं जब खूब बेटे
तब हंसाती हैं बेटियां,
नाम करें न करें बेटे
पर नाम कमाती हैं बेटियां,
जब दर्द देते बेटे
तब मरहम लगाती बेटियां,
छोड़ जाते हैं जब बेटे
तो काम आती हैं बेटियां,
आशा रहती है बेटों से
पर पुर्ण करती हैं बेटियां,
हजारों फरमाइश से भरे हैं बेटे
पर समय की नज़ाकत को समझती बेटियां,
बेटी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूर कर देखे
किंतु
बेटी को सूरज जैसा बनाओ ताकि घूरने से पहले सब की नजर झुक जाये.
हम लोग बेटियों के लिये हर तरह अधिक चिंता किया करते हैं
लेकिन
आज के इस युग में एक बेटी दस बेटों के तुल्य है ....
"जो मम्मी, पापा को स्वर्ग ले जाये वह बेटा होता है"
किंतु
"जो स्वर्ग को घर में ले आये, वह बेटी होती है " .....!
एक पिता ने अपनी बेटी से पूछा :
तुम किसे जादा चाहती हो मुझे या अपने पतिदेव को....??
बेटी ने उत्तर दिया :
मुझे सचमुच पता नहीं,
लेकिन जब मैं आपको देखती हूं तो उन्हें भूल जाती हूं ....
लेकिन जब मैं उन्हें देखती हूं तब आपको याद करती हूं
आप कभी भी अपनी बेटी को बेटा कह सकते हो लेकिन आप कभी अपने बेटे को बेटी नहीं कह सकते . .
यही कारण है कि बेटियां आम नहीं, खास होती हैं ..
बेटी की मोहब्बत को कभी आजमाना नहीं ,
वह फूल है, उसे कभी रुलाना नहीं
पिता का तो गुमान होती है बेटी,
जिन्दा होने की पहचान होती है बेटी ,
उसकी आंखें कभी नम न होने देना ,
उसकी जिन्दगी से कभी खुशियां कम न होने देना ,
उन्गली पकड़ कर कल जिसको चलाया था तुमने,
फ़िर उसको ही डोली में बिठाया था तुमने,
बहुत छोटा सा सफ़र होता है बेटी के साथ,
बहुत कम वक्त के लिये वह होती हमारे पास ..!!
असीम दुलार पाने की हकदार है बेटी,
समझो ईश्वर का आशीर्वाद है बेटी . . . .
very nice really beti Mata peeta ke pahachan hote h
जवाब देंहटाएं