कुल पेज दृश्य

289837

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015

ज़िन्दगी एक सफ़र

"ज़िन्दगी एक सफ़र है, आराम से चलते रहो..
उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगें, बस गियर बदलते रहो..
सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए और..
जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए..

तज़ुर्बा है मेरा, मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है..
संगमरमर पर तो हमने, पाँव फिसलते देखे हैं..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें