तेरी इस दुनिया में ये मंज़र क्यों है
कहीं ज़ख्म तो कहीं पीठ में खंजर क्यों है
सुना है तू हर ज़र्रे में है रहता, फिर
ज़मीं पर कहीं मस्जिद कहीं मंदिर क्यों है
जब रहने वाले दुनियां के हर बन्दे तेरे हैं,
फिर कोई दोस्त तो कोई दुश्मन क्यों है..
तू ही लिखता है हर किसी का मुक़द्दर, फिर
कोई बदनसीब, कोई मुक़द्दर का सिक्कंदर क्यों है..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें