कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 17 जुलाई 2015

Funny poem: पढ़े फ़ारसी बेचें तेल

Funny poem: पढ़े फ़ारसी बेचें तेल 


कलम बुद्दका आले में
टाट-पट्टिका ताले में ।।
ढाबा है विद्यालय में ,
ध्यान बंद शौचालय में ।।
मास्टर जी झमेले में
दिखते खड़े तबेले में ।।
भूसा-चूनी ,चारा काटें
अधिकारी जी ,फ़िर भी डाँटें ।।
सब्ज़ी-चावल रोटी परसें ,
बच्चे पढ़ने को हैं तरसें ।।
आया सरकारी फ़रमान
मास्टर है अवगुण की खान ।।
पड़ा निकम्मा कुर्सी तोड़े
चलो इसे कोल्हू से जोड़ें ।।
बेग़ारी करवाओ इससे
बच्चे न पढ़ पाएँ जिससे ।।
वोट बैंक तैयार रहे
होता अत्याचार रहे ।।
मुँह खोले तो भेजो जेल
शिक्षा के सँग होता खेल ।।
कैसे चले ज्ञान की रेल ।
पढ़े फ़ारसी बेचें तेल ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें